टिहरी से बड़ी खबर : डीएम का सख्त एक्शन, नई टिहरी के ईओ का वेतन रोका, जानिए क्यों
टिहरी से बड़ी खबर : डीएम का सख्त एक्शन, नई टिहरी के ईओ का वेतन रोका, जानिए क्यों

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके जुलाई माह के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह कदम नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई व्यवस्था में लापरवाही और मानसून सत्र के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना के कारण उठाया गया है।
आपको बता दें की 29 जून को जिलाधिकारी ने शहर में निरीक्षण के दौरान नालियों की स्थिति खराब पाई गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। जबकि मौसम विभाग ने उसी दिन टिहरी सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद अधिकारी का फोन बंद रहना प्रशासनिक दिशानिर्देशों की सीधी अवहेलना माना गया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने पहले ही 12 जून को मानसून सत्र के मद्देनज़र सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अधिशासी अधिकारी संजय कुमार न सिर्फ निर्देशों का पालन करने में असफल रहे, बल्कि उनके द्वारा समयसीमा में कोई स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया गया। इतना ही नहीं, वे 28 जून से कार्यालय से भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं।
जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि नगर के राजकीय कार्य प्रभावित न हों, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद चंबा, प्रशांत कुमार को नई टिहरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि आपदा की संभावनाओं के बीच किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक हितों से जुड़ी जिम्मेदारियों में कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।