नरेंद्रनगर मे कृषि उत्पादन मंडी समिति की बैठक आयोजित, समिति ने की काश्तकारों से ये अपील
नरेंद्रनगर मे कृषि उत्पादन मंडी समिति की बैठक आयोजित, समिति ने की काश्तकारों से ये अपील
नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर
नरेंद्रनगर मे कृषि उत्पादन मंडी समिति नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता मे मंडी समिति संचालन हेतु कल बैठक आहूत की गई मंडी समिति द्वारा काश्तकारों से अपनी उपज मंडी प्रांगण मे लाई जाने की अपील की व विश्वास दिलाया कि क्षेत्रीय काश्तकारों को उनकी उपज का मूल्य दिलाने का आश्वासन दिया सचिव अजय डबराल ने काश्तकारों व व्यापारियों को मंडी अधिनियम के अंतर्गत मंडी की कार्यप्रणाली से अवगत करने के साथ ही कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की कृषक संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ने क्षेत्रीय नकदी फसलों को अन्य मंडियों से पहचान दिलाई जाने व जैविक खाद उत्पादित फसलों को अन्य मंडियों में पहचान दिलाई जाने व जैविक खाद उत्पादित फसलों के विपणन का बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी के समन्वित प्रयासों की पुरजोर अपील की कास्ट कास्तकार व क्षेत्रीय व्यापारी कुंवर सिंह रावत ने सप्ताह के 1 दिन मंडी प्रांगण में क्षेत्रीय उत्पादों का हाट बाजार लगाए जाने का सुझाव दिया मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने अवगत कराया कि समिति स्तर से 15 लाइसेंस जारी हो चुके हैं शीघ्र ही दुकानों का आवंटन कर व्यापार प्रारंभ किया जाएगा बैठक में उपस्थित प्रदीप बिजलवाण युद्धवीर पुंडीर चतर सिंह पुंडीर मुकेश दिनेश आदि मौजूद रहे