इस तारीख के बाद होगी पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी , आयु सीमा में मिल सकती है छूट
पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार आयु सीमा पार कर चुके युवाओं के लिए 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस भर्ती सेवा नियमावली में परिवर्तन कर सकती है। माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा अधिकतम 25 साल की जा सकती है। इसके लिए कई अन्य राज्यों की नियमावली का भी अध्ययन किया जा सकता है, जहाँ पहले से ही अधि आयु सीमा 25 साल है। बता दें कि, उत्तराखंड में वर्तमान में यह उम्र सीमा 18 से 22 साल है।उत्तराखंड पुलिस भर्ती में एक बार फिर आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद जगी है। लंबे समय बाद हो रही पुलिस भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हजारों बेरोजगार इसको बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव से ठीक पहले युवाओं की मांग को सरकार तवज्जो देगी। इसको लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने भी कहा कि, वह 24 दिसम्बर को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद ही विज्ञप्ति जारी करेंगे।