उत्तराखंड

टिहरी के बाद अब नरेंद्रनगर कोषागार में भी हुआ  सरकारी खजाने  से  ढाई करोड़     का   गबन,   अधिकारी    समेत पांच गिरफ्तार

दिनांक 06.01.2022 की सांय वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी श्रीमती नमिता सिंह द्वारा थाना नरेंद्रनगर पर तहरीर देते हुए बताया कि कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी श्री जगदीश चंद्र, लेखाकार श्री विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी श्री सोहबत सिंह पडियार के द्वारा विगत कुछ वर्षों से कोषागार के ई-पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ व कूट रचना कर पेंशनर के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया गया है।

 

   तहरीर पर थाना नरेंद्रनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा प्रथम दृष्टया ₹ 2,48,46,829/-(दो करोड अडतालिस लाख छियालिस हजार आठ सौ उनत्तीस) का गबन पाया गया।

 

 जुर्म के संगीन होने तथा धोखाधड़ी एवं कूटरचना कर भारी मात्रा में सरकारी धन का गबन किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल , क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर प्रदीप पंत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

 गठित टीम द्वारा एस0एस0पी0 के निर्देशन में तत्काल सुरागरसी-पतारसी व अथक परिश्रम कर अभियोग से संबंधित अभियुक्तगणों को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

 

 पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छांटते थे जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है, फिर हम लोग ई-पोर्टल में उनके GRD नंबर पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खातों तथा नाम को कूटरचना कर अपने परिचितों का खाता नंबर/ नाम आदि डाल देते थे तथा रुपया अपने परिचितों के खाते में ले लेते थे। इसके पश्चात अपने परिचितों को कमीशन के रूप में कुछ रुपये देकर बाकी सारे रुपये वापस ले लेते थे तथा इस प्रकार एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।

 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम को नगद 2500/-रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

 

 1:-जगदीश चंद्र (कोषाधिकारी) गबन की गई धनराशि ₹5,13,542/-

 

2:-विनय कुमार चौधरी (लेखाकार) गबन की गई धनराशि ₹ 1,19,68,579/-

 

3:-सोहबत सिंह (पीआरडी, नरेंद्रनगर कोषागार) गबन की गई धनराशि ₹ 23,46,748/-

 

4:-कल्पेश भट्ट (क्लर्क, पशुपालन विभाग नरेंद्रनगर) गबन की गई धनराशि ₹ 26,54,302/-

 

5:- रणजीत कुमार–गबन की गयी धनराशि ₹ 1,39,325/-

 

*पुलिस टीम थाना नरेंद्र नगर*

—————————————-

1:-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत

2:-वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशेर अली

3:-हे0कां0(प्रो) शांति प्रसाद डिमरी 

4:-कां0 सुभाष रयाल 

5:-कां0 सचिन रावत 

6:-कां0 वीरेंद्र सिंह नेगी 

7:-कां0 प्रदीप खंडूरी

8:-कां0 चालक तेजवीर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button