नए साल से पहले अलर्ट प्रशासन: बिना हेलमेट-बीमा से लेकर ड्रिंक एंड ड्राइव तक 33 चालान
नए साल से पहले अलर्ट प्रशासन: बिना हेलमेट-बीमा से लेकर ड्रिंक एंड ड्राइव तक 33 चालान

शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त विशेष अभियान
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार नववर्ष की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कल एआरटीओ सत्येंद्र राज के नेतृत्व में कीर्तिनगर एवं चम्बा क्षेत्र में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एचएसआरपी प्लेट के अभाव तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन संचालित करने जैसे विभिन्न अभियोगों में कुल 33 वाहनों के चालान किए गए।
जांच के दौरान एक व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया, जिस पर संबंधित वाहन को सीज करते हुए चालक को कीर्तिनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन सुनिश्चित करें।
इस संयुक्त प्रवर्तन कार्यवाही में कीर्तिनगर क्षेत्र से पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद रतूड़ी, परिवहन विभाग से नीलेश कुमार (आर.आई.), अर्जुन, विपिन (परिवहन सहायक निरीक्षक), रोहन (प्रवर्तन आरक्षी) तथा चम्बा क्षेत्र में त्यागेन्द्र रावत, मोनिका, प्रवर्तन आरक्षी नरेश एवं होमगार्ड उपस्थित रहे।



