टिहरी में एक्रो चैंपियनशिप के दौरान हादसा, पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट घायल
टिहरी में एक्रो चैंपियनशिप के दौरान हादसा, पैराग्लाइडिंग करते हुए पायलट घायल

टिहरी के कोटी कॉलोनी में आयोजित एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो-2024 के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया। हरियाणा के करनाल निवासी एक्रो पायलट हार्दिक कुमार पैराग्लाइडिंग के दौरान संतुलन खो बैठे और टेक ऑफ प्वॉइंट प्रतापनगर पर गिर पड़े। हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद SDRF टीम ने साहसिक और त्वरित कार्रवाई की। जवानों ने घायल पायलट को स्ट्रेचर के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जहां पहले से तैयार एम्बुलेंस के जरिए उन्हें स्थानीय अस्पताल भेजा गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए हार्दिक कुमार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो जैसे रोमांचक आयोजन जहां साहस और कला का अद्भुत संगम होते हैं, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों की कमी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। आयोजकों के लिए यह घटना एक सीख बनकर सामने आई है।