टिहरी में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मंत्री ने दिए पारदर्शिता और लाभ पहुंचाने के निर्देश
टिहरी में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मंत्री ने दिए पारदर्शिता और लाभ पहुंचाने के निर्देश

नई टिहरी।
उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद उत्तराखंड सुनील सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन, नई टिहरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
राज्य मंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग सीधे जनसामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग की किसी भी योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने मंत्री को अवगत कराया कि जिले में वृद्धाश्रम निर्माण स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है। इसके साथ ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों प्रस्तावों को शीघ्र ही शासन स्तर पर स्वीकृति दिलाई जाएगी।
अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग के मुख्यालय में भूमि उपलब्ध है, जहां अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खोला जा सकता है। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित विभागों के समन्वय से बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, अपर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, वरिष्ठ सहायक विनोद, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामलाल नौटियाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ, महामंत्री असगर अली, जिला संयोजक राजेंद्र डोभाल, कार्यालय प्रभारी जयेन्द्र पंवार, पंकज बरवाण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।