स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत टिहरी में विशाल जागरूकता रैली का आयोजन
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत टिहरी में विशाल जागरूकता रैली का आयोजन
टिहरी, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, टिहरी जिले में आज एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी संदीप कुमार और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हनुमान चौक, नई टिहरी से प्रारंभ हुई इस रैली में नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, और पालिका के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाना और नगरवासियों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
रैली से पहले उप जिलाधिकारी संदीप कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। राजेश नौटियाल ने अपने संबोधन में नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें और अपने आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि नगर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नारों का जोरदार उद्घोष किया, जिनमें “स्वच्छता ही सेवा है”, “स्वच्छता ही संस्कार है” और “स्वच्छता ही स्वभाव है” जैसे प्रेरणादायक संदेश शामिल थे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रैली के अंत में पालिका अध्यक्ष ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें।
स्वच्छता अभियान से हम न केवल अपने नगर बल्कि पूरे देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। आइए, हम सभी मिलकर इस मुहिम को सफल बनाएं,” जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने यह कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया।