उत्तराखंड
राज्य आंदोलनकारियों को तोहफा , अब इतनी मिलेगी पेंशन

राज्य आंदोलनकारियों को नए साल से पहले सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसक आदेश जारी कर दिया गया है। 5000 पेंशन पाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को अब 6000 रुपये पेंशन मिलेगी। जबकि, 3100 रुपये पेंशन पाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को 4500 रुपये पेंशन मिलेगी।
Advertisement...
राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसको लेकर सीएम धामी ने ऐलान किया था कि राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। घोषणा के बाद कैबिनेट में भी प्रस्ताव पास किया गया था, जिसका अब शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश जारी होने के साथ ही आंदोलनकारियों की मांग पर भी मुहर लग गई है।