नई टिहरी को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम, नगरपालिका बोर्ड बैठक में 19 प्रस्ताव पारित
नई टिहरी को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम, नगरपालिका बोर्ड बैठक में 19 प्रस्ताव पारित

नगरपालिका परिषद टिहरी की बोर्ड बैठक आज पालिका सभागार में अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर की विकास योजनाओं से संबंधित कुल 19 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में नई टिहरी को स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा और लिए गए अहम निर्णय:
सड़क और नाली निर्माण: राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से नई टिहरी नगर के आंतरिक सड़कों और नालियों के निर्माण का निर्णय लिया गया।
जल संस्थान की पाइपलाइन समस्या: उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा नालियों पर बिछाई गई पानी की लाइनों के समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी।
पार्कों का रखरखाव और मरम्मत: नगर क्षेत्र में बने सभी पार्कों के नियमित रखरखाव और आवश्यक मरम्मत पर सहमति बनी।
मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण: शहर के प्रमुख चौराहों को सौंदर्यीकृत करने की योजना पर मुहर लगी।
‘वृक्ष-बेटा योजना’ की वापसी: पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए इस योजना को पुनः शुरू किया जाएगा।
साउंड सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे: मुख्य चौराहों पर ध्वनि प्रणाली स्थापित की जाएगी। वहीं, कूड़ा फेंके जाने वाले चिन्हित स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
स्वच्छता अभियान को मिलेगा बढ़ावा: नगर क्षेत्र में चल रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नए प्रयास किए जाएंगे।
होर्डिंग, साइन बोर्ड, डिस्प्ले स्क्रीन की स्थापना: नगर के प्रमुख स्थानों पर सूचना व प्रचार-प्रसार के लिए आधुनिक माध्यमों की व्यवस्था की जाएगी।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन होगी सर्वोच्च प्राथमिकता
पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार संपूर्ण नगर क्षेत्र में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सोर्स से ही कूड़े की छंटाई (Source Segregation) को प्राथमिकता दी जाएगी। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए नगर पालिका के भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने हेतु एक डीपीआर तैयार की गई है। बोर्ड की स्वीकृति के बाद शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पालिका अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आगामी 5 वर्षों के भीतर नई टिहरी नगर को उत्तराखंड के सबसे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नगर के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार, सभासद श्रीमती रितु भूषण स्नेही, श्रीमती मधु भट्ट, खेमराज सिंह रावत, श्रीमती सीमा नेगी, मनविंदर सिंह रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, डॉ. प्रीति पोखरियाल, नवीन सेमवाल, प्रवेश चौहान सहित पालिका के लेखाकार प्रद्युम्न कृशाली, प्रधान सहायक बिहारीलाल शाह, मनोज राणा, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, शिव सिंह सजवाण, भक्ति प्रसाद सकलानी, अरविंद जोशी, लक्ष्मण सिंह रावत, तेगसिंह रावत, पूरन सिंह राणा एवं कुशालानंद उनियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।