बड़ी खबर : राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सीएम धामी से की मुलाकात, करी ये बड़ी मांग
आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा प्रदेश महासचिव श्री बीएस रावत के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात की गई निगम महासंघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं अनुरोध किया गया कि राज्य के समस्त निगमों में कार्यरत कार्मिकों को भी राज्य कार्मिकों की भांति सुविधाएं एवं वेतनमान के आदेश लागू करने हेतु संबंधित को प्रभावी निर्देश जारी करने की कृपा करेंगे।
इस अवसर पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा निगमों में शीघ्र 4% दिए की बढ़ोतरी लागू करने की मांग की गई एवं परिवहन निगम तथा जल निगम में संशोधित मकान किराया भत्ता लागू करने का भी अनुरोध किया गया। महासंघ द्वारा वेतन विसंगति समिति द्वारा वेतन विसंगतियों के निराकरण संबंधी बिंदुओं को लागू करने की मांग की गई ताकि फील्ड कर्मियों को उचित वेतनमान का लाभ मिल सके।
सर पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा घटक संघ पर जल निगम की समस्याओं से संबंधित पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया जिस पर उनके द्वारा संबंधितों को शीघ्र निर्देश जारी करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निगम महासंघ के प्रदेश महासचिव श्री बीएस रावत, श्री दिनेश पंत महामंत्री रोडवेज परिषद, श्री अनुराग नौटियाल, श्री रमेश बिंजोला महामंत्री जल संस्थान संयुक्त मोर्चा, इं0 अजय बैलवाल महासचिव पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, श्री टी0एस0 बिष्ट, श्री दिवाकर शाही, श्री श्याम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष जल संस्थान संयुक्त मोर्चा, श्री संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी जल संस्थान संयुक्त मोर्चा आदि उपस्थित रहे।