टिहरी : जड़धार गांव का बेटा बना सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी
टिहरी : जड़धार गांव का बेटा बना सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी
चंबा। विकासखंड चंबा के जड़धार गांव निवासी सौरव नेगी सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने। उन्हें पहली पोस्टिंग अंडमान निकोबार में मिली है। सौरव नेगी बीते दिनों एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने। 23 वर्षीय सौरव नेगी ने 12वीं परीक्षा पास करने के बाद डीएवी कॉलेज देहरादून से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद एयरपोर्ट्स में उनका चयन हुआ। बताते चलें कि जब वे 11वीं में पढ़ते थे तब उनके पिता रघुवीर सिंह नेगी का निधन हो गया था। सौरव की बचपन से खेल में रुचि रही और वह सेना में ही अफसर बनना चाहता था। उसकी मां मीना नेगी ने उसके हौसलों को कमजोर नहीं पड़ने दिया और उसका पूरा साथ दिया। जिसका परीणाम यह रहा कि वह सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना। वर्तमान में सौरव का परिवार देहरादून में रहता है। उसके बड़े भाई नवनीत नेगी दिल्ली में नौकरी करते हैं, जबकि एक बहन जो उनसे बड़ी है, उसकी शादी हो चुकी है। उसके फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर उसके गांव जड़धार गांव व क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी प्रकट कर कहा कि सौरव ने सेना में अफसर बनकर युवा पीढ़ी का प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया है।