Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : हिमालयन अस्पताल बौराडी ने गजा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नगर पंचायत गजा भवन में अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती के अनुरोध पर हिमालयन अस्पताल बौराडी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है । शिविर में डा. अंतरा पंत तथा महिला रोग विशेषज्ञ डा शीतल शर्मा के द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ,। शिविर में एक्सरे , ब्लड प्रेशर, शूगर जांच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार हेतु सलाह दी गई। शिविर में रीना थपलियाल फार्मासिस्ट, कोमल नौटियाल स्टाफ नर्स, शीतल सजवाण एक्सरे टेक्नीशियन, आयुशी उनियाल लैब टेक्नीशियन, गौरब डोभाल वार्ड सहायक,पंकज मिश्रा , राजपाल सिंह चालक उपस्थित रहे । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने बौराडी अस्पताल के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया ।
Advertisement...