टिहरी : डीसीबी अध्यक्ष ने की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत , की ये मांग
टिहरी : डीसीबी अध्यक्ष ने की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत , की ये मांग
नई टिहरी, ( मुकेश रतूड़ी.) जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। रमोला ने शिक्षा मंत्री से जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खेलने की मांग की। मंगलवार को डीसीबी अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान को जौनपुर और टिहरी जिले की समस्याओं से रूबरू कराते हुए निराकरण की मांग की। उन्होंने दूरस्थ जौनपुर क्षेत्र में जल्द केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। कहा कि शिक्षा के अभाव में क्षेत्र में पलायन बढ़ रहा है। ऐसे में यदि गुणवत्तापरक शिक्षा पहाड़ी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाए तो पलायन को काफी हद कर रोका जा सकता है। कहा कि सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना बनाई है। जौनपुर ब्लॉक में भी केवि की स्थापना की जाए। रमोला ने शिक्षा मंत्री से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नागटिब्बा में आने का न्योता दिया है। साथ ही वहां पर पर्यटन क्षेत्र में गतिविधि बढ़ाने के लिए सहयोग मांगा। कहा कि नागटिब्बा एकमात्र स्थल है, जहां से पूरे उत्तराखंड के दर्शन होते हैं। यहां पर नाग देवता का मंदिर और पर्यटन के लिए स्थानीय लोगों ने कॉटेज, कैंप आदि स्थापित किए हैं। हर साल यहां मेला भी आयोजित किया जाता है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने दोनों मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।