Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने डोबरा चांठी पुल से लगा दी झील में छलांग ,108 की मदद से निकाला गया सुरक्षित

बेरोजगारी आदमी से क्या कुछ करा लें कुछ पता नहीं चलता इसका जीता जागता उदाहरण आज डोबरा चांठी पुल टिहरी झील में देखने को मिला यहां एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर डोबरा चांठी पुल के ऊपर से टिहरी झील में छलांग लगा दी युवक को 108 की मदद से झील से सुरक्षित निकाला गया

Advertisement...

आपको बता दें कि टिहरी झील के ऊपर एशिया का सबसे ऊंचा संनपेंशन डोबरा चांठी पुल प्रतापनगर को जोड़ने के लिए बनाया गया है और इस पुल के उपर से आज सुबह प्रतापनगर विधानसभा के भरपूर गांव निवासी अजय राज ने टिहरी झील में छलांग लगा दी जैसे उसने छलांग लगाई तो वह अपनी जान बचाने के लिए टिहरी झील में 25 मिनट तक तैरता रहा उसके बाद डोबरा चांठी पुल में कार्यरत अनिल रावत और सौरव बिष्ट की तत्परता से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस 108 नाव लेकर अजय राज के पास पहुंची उसके बाद 108 की मदद से अजयराज को सुरक्षित झील से निकाला गया शुक्र है कि तब तक अजयराज मौत ओर जिंदगी से संघर्ष करता रहा

कॉलोनी पुलिस के द्वारा युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया जहां पर सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा कि युवक की स्थिति ठीक है लेकिन ठंड के कारण युवक पर नजर बनाए हुए हैं

 युवक ने बताया कि मैं अभी 3 दिन पहले ही पुणे से घर लौटा था और बेरोजगारी के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि मैं काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहा था परंतु नौकरी नहीं मिली जिस कारण में मुझे परेशान होकर झील में छलांग लगानी पड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button