Tehri Garhwalउत्तराखंड

राज्य स्थापना दिवस को लेकर डीएम टिहरी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक , टिहरी विधायक भी रहे मौजूद, ये होंगे कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस को लेकर डीएम टिहरी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक , टिहरी विधायक भी रहे मौजूद, ये होंगे कार्यक्रम

22 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर जनपद में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुधवार को देर सांय जिला कलक्ट्रेट सभागार टिहरी में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। मा. विधायक जी द्वारा इस अवसर पर नशामुक्ति संकल्प हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता एवं रैली का आयोजन कराने का सुझाव दिया गया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 07 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2022 तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एल.ई.डी. बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा। 09 नवम्बर, 2022 को प्रातः उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि दी जायेगी।

जनपद मुख्यालय में पी.आई.सी बौराड़ी में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायगें। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिन्ह्ति आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं आयोजन के सफल संचालन हेतु उपजिलाधिकारी टिहरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद के सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे। दिनांक 07 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2022 के बीच सफाई अभियान, नशामुक्ति संकल्प हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता एवं रैली आयोजन, स्कूलों में डिबेट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 जिलाधिकारी द्वारा ‘‘पं. दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार‘‘ के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खेल विभाग को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराने, आपदा प्रबन्धन विभाग एवं पुलिस विभाग को आपदा रेस्क्यू टीम द्वारा किये जाने वाले तात्कालिक राहत कार्यों का प्रदर्शन (मॉकडिल) कराने, युवा कल्याण विभाग लोकगीत, लोकनृत्य आदि का आयोजन कराने को कहा गया। कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, दरी, कुर्सियां, जलपान, स्टॉल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हेतु लोनिवि एवं नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही स्टॉल, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, कार्यक्रम संचालन, पर्यावरण मित्रों, आपदा रेस्क्यू टीम आदि का सम्मान कार्यक्रम, लखपति दीदी मेला आदि अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button