Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : यहां बाइक हुई दुघर्टनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

टिहरी जिले के तपोवन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बाइक गिरने से बाइक सवार घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार रात्रि 11:30 बजे तपोवन लेमन ट्री होटल के पास 01बाइक सडक से लगभग 20 मीटर नीचे गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई जिसमे 01बाइक सवार ही था, जो घायल हुआ है घायल को 108 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया
नाम-देवराज सिंह पुत्र प्रमोद कुमार, उम्र-24 वर्ष, कंकडबाग पटना विहार।
Advertisement...