पूर्व सैनिक की विधवा बेटी ने गजा तहसील परिसर में किया धरना शुरू, ये की मांग
पूर्व सैनिक की विधवा बेटी ने गजा तहसील परिसर में किया धरना शुरू, ये की मांग
विकास खंड चम्बा के कठूड गांव निवासी श्रीमती शीला देवी ने उपनल के माध्यम से रोजगार देने की मांग को लेकर तहसील गजा परिसर में अपने बच्चों सहित धरना आरम्भ कर दिया है, आपको बताते चलें कि नरेंद्र नगर प्रखंड के तहसील गजा के अंतर्गत ग्राम कठूड निवासी श्रीमती शीला देवी पूर्व सैनिक स्व.बचन सिंह की विधवा बेटी है, शीला देवी के पति नेत्र सिंह असवाल का असामयिक निधन 2015 में हो जाने के बाद चार पुत्रियां व एक पुत्र के पालन-पोषण तथा शिक्षा की जिम्मेदारी विधवा शीला देवी को करनी पड़ी , 44 वर्षीय शीला देवी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रही है ,2पुत्रियों की शादी कर्जा लेकर की तो अब बेटे मनोज असवाल की एयरफोर्स कोचिंग क्लास करा पाना मुश्किल हो गया है, शीला देवी बताती हैं कि उन्होंने 22 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार गजा के माध्यम से रोजगार के लिए भेजा था तथा पुनः 13अकटूबर को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को पत्र भेजा था कि उनके पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उपनल के माध्यम से रोजगार दिया जाय अन्यथा वह सपरिवार बच्चों सहित 28 अक्टूबर से तहसील गजा में धरना देंगी शीला देवी बताती हैं कि 4 कार्यालयों में साक्षात्कार के लिए उनको बुलाया गया लेकिन कहीं भी रोजगार नहीं मिला है । तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है । धरने में शीला देवी के साथ बेटा मनोज सिंह असवाल,बेटी कुमारी पूनम , कुमारी शिल्पा भी बैठी है वहीं तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी के आश्वासन पर शीला देवी ने धरना फिलहाल 1 नवमबर तक स्थगित किया गया है।