प्रतापनगर के ग्राम पंचायत खेत में होगा पांडव लीला का आयोजन, बैठक 14 को
प्रतापनगर के ग्राम पंचायत खेत में होगा पांडव लीला का आयोजन, बैठक 14 को

टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील के ग्राम पंचायत खेत गांव में कल ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव की खुशहाली के लिए इस बार गांव में पांडव लीला आयोजन किया जाएगा बैठक में गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा सहित सभी ग्रामवासी शामिल हुए हुए जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और यह तय हुआ है कि दीपावली के बाद पांडव लीला का आयोजन होगा बैठक में ढोल वादक, पुजारी और पांडव लीला के कलाकार एवं अन्य मुद्दों पर भी विचार विचार विमर्श हुआ परंतु गांव के कुछ ग्राम वासियों के बैठक में उपस्थित ना होने और पांडव लीला के कलाकार बैठक में उपस्थित ना होने के कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में आगामी बैठक 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन में होगी जिसमें पांडव लीला के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा ग्राम प्रधान श्रीमती मधु रावत ने सभी ग्राम वासियों से अपील की है कि उक्त बैठक में सभी ग्रामवासी शामिल हो जिससे कि पांडव लीला सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श किया जा सके।