कुलपति डा0 ध्यानी की अनूठी पहल, इनको घर जाकर दिया नियुक्ति पत्र
कुलपति डा0 ध्यानी की अनूठी पहल, इनको घर जाकर दिया नियुक्ति पत्र
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी ने श्री अभिनव बैंजवाल को उनके ऋषिकेश स्थित आवास में स्वंय जाकर कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्य करने हेतु ’नियुक्ति पत्र’ प्रदान किया जिस पर उनकी पूज्य माता जी व भाईयों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी और विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया गया। आपको बता दें कि श्री अभिनव बैंजवाल के पूज्य पिताजी डा0 गिरिश चन्द्र बैंजवाल, जो विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में सह आचार्य, अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत थे, जिनका 27 मई, 2022 को आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा की गांरटी देना जरूरी था। उत्तराखण्ड मृतक आश्रित भर्ती नियमावली 2019 में वर्णित सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत डा0 गिरिश चन्द्र बैंजवाल की मृत्यु सेवाकाल में होने के कारण उनके आश्रित पुत्र श्री अभिनव बैंजवाल को विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में रिक्त ’कनिष्ठ सहायक’ के पद पर ’अनुकम्पा के आधार पर’ नियुक्ति देने हेतु कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट ने मा0 कुलपति से सिफारिश की, जिसे मा0 कुलपति ने, अपने अधिकार और शक्तियों के तहत, अनुमोदित किया और अभिनव बैंजवाल को ’नियुक्ति पत्र’ घर में जाकर देने का निर्णय किया। कुलपति डा0 ध्यानी की इस अनूठी पहल का परिसर में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।