Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : चम्बा ऋषिकेश मोटरमार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत
टिहरी : चम्बा ऋषिकेश मोटरमार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

टिहरी जिले के ऋषिकेश चम्बा मोटर मार्ग से दुखद घटना सामने आ रही हैं। जहां एक बाइक पैराफिट से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार आज तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एन. एच.94 ऋषिकेश-चम्बा मोटरमार्ग के स्थान भद्रकाली से चम्बा की तरफ 2.5किमी0 आगे क्रेशर के समीप 01 बाइक संख्या ऋषिकेश से कुंजापुरी जा रही थी GJ-03MK-0826 अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराने के कारण 01 यक्ति जो सवार था, खाई में गिरने से घायल हुआ जिसे रेस्क्यू कर के ऋषिकेश अस्पताल ले गए जहाँ डॉ द्वारा मृत घोषित किया गया।
मृतक का नाम-निकुंज भाई परसाणा पुत्र महेश भाई परसाणा, उम्र-35 वर्ष, निवासी समता 05 नर्मदा सोसाइटी, दीनदयाल रोड़ गुजरात।
Advertisement...