सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आज से, मेले में दिन के समय खेल और रात्रि को होंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आज से, मेले में दिन के समय खेल और रात्रि को होंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम
नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आज46वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया जाएगा। आठ दिन के इस ऐतिहासिक मेले को भव्यता देने के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्थापित कर दिए हैं।
सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आज रंगारंग आगाज होगा। नवरात्रि के समापन पर तीन अक्तूबर को मेले संन्न होगा। मेले के दौरान दिन के समय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रेमियों, व्यापारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों में मेला आयोजन को लेकर उत्साह बना हुआ है। शहीद स्मारक में रंग रोगन किया गया है। आज प्रात: 8 बजे कुंजापुरी मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ संपन्न हुआ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मां कुंजापुरी मंदिर मे विधिवत पूजन एवं हवन का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मेला समिति अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सीओ रविंद्र कुमार चमोली एसडीएम नरेन्द्र नगर देवेंद्र नेगी खेल समिति अध्यक्ष साकेत बिजलवाण विनोद गंगोटी यशपाल पुंडीर आदि मौजूद रहे मेले का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि द्वारा 2:30 बजे होगा जबकि रात 8.30 बजे से हास्य कलाकार रविंद्र जॉनी, 9.30 बजे से जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण लोक गीतों की प्रस्तुति देगे। 27 सितंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पूर्वाह्न 11 बजे से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेगी। रात्रि आठ बजे से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने की अपील की है