Big breaking : भारी बारिश के चलते, अब इस जिले में भी स्कूल बंद के आदेश, देखिए खबर

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को अपराहन 1.00 बजे जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.09.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतएव जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 15.09.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
कार्यालय जिलाधिकारी, चमोली
संख्या: 277 / तेरह / आ०प्र० प्रा० / 2022-23 गोपेश्वर, दिनांक: 14 सितम्बर, 2022 प्रतिलिपि: निम्नाकिंत को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1. मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली को इस आशय के साथ प्रेषित की उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
2. उप जिलाधिकारी, चमोली / कर्णप्रयाग / जोशीमठ / पोखरी / थराली / गैरसैण ।
3. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद चमोली ।
4. जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली।
5. जिला सूचना अधिकारी, चमोली।
6. जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, चमोली।