टिहरी : जनता दरबार कार्यक्रम में 17 शिकायतें की गई दर्ज, पूर्व प्रमुख जाखणीधार ने किया ये अनुरोध
आज ‘जनता दरबार कार्यक्रम‘ जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर 17 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किये गए जिनमें ग्राम प्रधान मठियांण गांव परमानन्द मैठाणी द्वारा ग्राम नागणी- मठियाणगाव मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग एवं मोटर मार्ग के डामरीकरण तथा सड़क का मलबा गांव घरों में घुसने, ग्राम कैच्छू – कमान्द के भजू, सूरज लाल, सुरो कुमार, कीर्ति व नत्थीलाल द्वारा पट्टे की कृषि भूमि का ऑल वेदर में कटान का प्रतिकर,
ग्राम जड़घार गांव के राजपाल द्वारा क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत की मांग,
ग्राम साबली के प्रभुशरण बहुगुणा द्वारा एसएलओ विभाग द्वारा मुआवजा दिलाय जाने की मांग, ग्राम प्रधान कुट्ठा शान्ति रावत द्वारा घृत गंगा के उद्गम स्थल पर प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउण्ड (कूड़ाघर) का स्थान परिवर्तन करने की मांग, तथा कुट्ठा के चन्दन सिंह द्वारा सड़क निर्माण में अधिग्रहित की गयी भूमि में शेष बची भूमि को वापिस दिलाये जाने की मांग,
पूर्व प्रमुख जाखणीधार जगदम्बा रतूडी द्वारा कोटेश्वर बांध परियोजना में अधिग्रहण की गयी भूमि का मुआवजा दिलाये जाने का अनुरोध, ग्राम कण्डीसौड़ के विनोद दास द्वारा सरकारी आर्थिक सहायता दिलाय जाने की मांग ग्राम खांड के कमलदास द्वारा पशुलोक ऋषिकेश में आंवटित भूखण्ड पर कब्जा दिलाने, ग्राम बालमा के भूतपूर्व सैनिक कमल सिंह नेगी द्वारा ग्राम बालमा में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों की जांच करवाने, ग्राम मजेपुर थत्यूड के खेमराज भटट द्वारा नेटवर्क की समस्य से निजात दिलाने की मांग की गयी
जिस पर पीडी ने सम्बनिधत विभागों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।