जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा आज सुबह मालदेवता-सत्यों मार्ग पर लालपुल कुमालड़ा में पुर्नबहाली कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क, पानी, बिजली आदि अन्य मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों हेतु टीम गठित की गई हैं, जिनके द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का आंकलन, प्रभावित परिवारों का पुनर्वास/विस्थापन हेतु स्थलीय जांच एवं भू-गर्भीय सर्वेक्षण, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। निरीक्षण केे दौरान विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, इङीएम हरेन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।