उत्तराखंड

टिहरी : राहत वितरण टीम द्वारा इन्हें दिया गया, 04-04 लाख धनराशि का चेक

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत धोलागिरी के ग्वाड़ गांव में राहत एवं खोज बचाव कार्य हेतु गठित टीम द्वारा आज उपजिलाधिकारी धनोल्टी के अगुवाई में लगभग 26 किमी पैदल चलकर राहत एवं खोज बचाव कार्य किया गया। अवगत है कि दिनाँक 19 एवं 20 अगस्त, 2022 की अतिवृष्टि से ग्वाड़ गांव में 02 अवासीय भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं 07 लोग मलवे में दब गए, जिनमें से 02 लोगो के शव बरामद हो गए थे, जबकि 05 अभी भी लापता हैं। आज एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रसाशन की टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में राहत एवं खोज बचाव कार्य किया गया। टीम द्वारा आपदा से हुए नुकसान का भी जायजा लिया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को मलवे में दबे लोगो के मिलने तक सर्च ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं राहत वितरण टीम द्वारा सीतापुर में राजेन्द्र सिंह एवं उनकी पत्नी की आपदा में मृत्यु होने पर उनके आश्रित पुत्री एवं पुत्र अंशिका एवं सिद्धार्थ की 04-04 लाख धनराशि के चेक दिए गए। इसके साथ ही पूर्ण क्षतिग्रस्त भवन के राहत राशि के चेक भी दिए गए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, पटवारी नरेश उनियाल, गिरीश भट्ट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button