उत्तराखंड
क्षेत्र में बादल फटने से नुकसान का जायजा लेने जा रहे विधायक शिवपुरी के पास जाम में फंसे
क्षेत्र में बादल फटने से नुकसान का जायजा लेने जा रहे विधायक शिवपुरी के पास जाम में फंसे

नई टिहरी। लगातार हो रही बारिश पहाड़ों पर मुसीबत का सबब बनती जा रही है। भारी बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास भारी मलबा, भूस्खलन से बाधित है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मुनिकीरेती-शिवपुरी में फंसे हुए हैं। विधायक कंडारी के क्षेत्र कीर्तिनगर के डागर क्षेत्र में बादल फटने से नुकसान हुआ है। विधायक नुकसान का जायजा लेने को सुबह 6 बजे देहरादून से कीर्तिनगर जा रहे थे। लेकिन हाईवे बंद होने से विधायक वंहा जाम में फंसे हैं। इधर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भी जगह जगह मलबा आने से बाधित है। भारी बारिश से जिले के कई मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
Advertisement...