भामाशाह वाटिका में लगातार पौधा रोपण व संरक्षण के लिये बन विभाग ने उधोग व्यापार मण्डल को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया आपको बता दें कि
टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी में बौराडी़ बस अड्डे के नीचे ढलान दार बंजर भूमि पर उधोग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थानिय उधोग व्यापार मण्डल इकाई-बौराडी़ व नई टिहरी के व्यापारी के सहयोग से स्थापित “भामाशाह” वाटिका में कई वर्षो से लगातार पौधे रोपित करने व उन्हे संरक्षित करने के लिये उधोग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल तथा स्थानिय उधोग व्यापार मण्डल इकाई-बौराडी़ व नई टिहरी को टिहरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर वन विभाग कार्यलय में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के झंडा रोहण कार्य क्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं पौध रोपण व संरक्षित करने हेतु विशेष प्रयास करने के लिये राज्य आन्दोलन कारी व प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश सयुंक्त महामन्त्री श्री दिनेश डोभाल तथा प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश मन्त्री श्री अब्दुल्ल अतीक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! उधोग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल का प्रशस्ति पत्र जिला महामंत्री श्री कर्म सिंह तोपवाल जिला उपाध्यक्ष राजेश जुयाल व रामलाल नौटियाल ने तथा उधोग व्यापार मण्डल इकाई- बौराडी़ का प्रशस्ति पत्र इकाई के अध्यक्ष श्री महताब सिंह गुनसोला एवं उधोग व्यापार मण्डल नई टिहरी नगर प्रशस्ति पत्र इकाई -के अध्यक्ष श्री ज्योती डोभाल, महामंत्री श्री अजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री मनोज चमोली ने प्राप्त किया!
प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा की भामाशाह पर्यावरण संरक्षण व नई टिहरी नगर के सौंदर्य करण की से उधोग व्यापार मण्डल की अनुठी व प्रेरणादायक पहल है।