डी पी उनियाल गजा
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत गजा में अब आंतरिक मार्गों व रास्तों पर चमचमाती टाइलों से सुसज्जित किया जा रहा है साथ ही पूरी नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं बाजार से आने जाने वाले रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था की गई है । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती व अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए बाजार में दिवाल पेंटिंग के साथ ही स्लोगन लिखे गए हैं साथ ही प्रत्येक दिन घरों से दो बार कूड़ा उठाने के अलावा पर्यावरण मित्रों से कूड़ा-करकट इकट्ठा करने के साथ ही सड़कों व रास्तों के आसपास की घास काटी जाती है । नालियों की सफाई , कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है ।नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा का कहना है कि रास्तों पर तथा घरों के पास स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं साथ ही सोलर लाइट भी लगाई गई हैं अन्य जगहों जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर भी सर्वे किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ” हर घर तिरंगा” अभियान के तहत कल से अभियान चलाकर नगर पंचायत गजा के हर घर पर तिरंगा लगाया जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया जायेगा ।