उत्तराखंड

टिहरी : थमने का नाम नहीं ले रहा आदमखोर गुलदार का आतंक, एक बुजुर्ग को फिर बनाया निवाला

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार घनसाली के ग्यारहगांव हिन्दाव के ग्राम पंचायत डांगसेरा के दुबड़ी गांव के निवासी जगत सिंह विगत 24 जुलाई से लापता थे। नजदीकी सभी ग्रामीणों की खोज के बाद शुक्रवार को दुबड़ी गांव के पास जंगल में पतरेडा नामक तोक में उनका शव छत विछत हालत में मिला। जिसमे उनके दोनों हाथ पैर शरीर से पूरी तरह गायब थे। ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह घणाता ने बताया कि दुबडी गांव के जगत सिंह जो कि पिछले 24 जुलाई से घर से गायब थे। गायब की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जबकि 12 दिन बाद ग्रामीणों को जगत सिंह आधा शरीर मिला। जिसे आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया दिया था

ग्रामीण विक्रम घणाता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। स्कूली बच्चों, जंगल में घास के लिए जाती हुई महिलाओं को इसका खतरा बना हुआ है। सभी स्थानीय प्रतिनिधि भी इस पर संज्ञान लें। अपने गांव, क्षेत्र की आम जनता को आदमखोर गुलदार से सुरक्षित रखने पर आवश्यक कदम उठाए।

हमे पूर्व में में कोई सूचना प्राप्त नही हुई थी। हमे ग्रामीणों द्वारा 5 अगस्त को सूचना दी गई जिसके बाद हमारी समस्त टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। दुबड़ी गांव के पास जंगल में पतरेडा नामक तोक में उनका शव छत विछत हालत में मिला। शरीर के दोनों हाथ पैर पूरी तरह गायब हो रखे थे। शेष बचे अवसेस भाग को पिलखी लाया गया। वहीं पिलखी शेष बचे भाग को बौराड़ी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शनिवार को वन विभाग भिलंगना रेंज द्वारा परिजनों को मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर गांव में जागरूकता का संदेश दिया गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश और क्षेत्र में छोड़े अन्य गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button