अपराधउत्तराखंड

होटल में काम करने वाले प्रतापनगर निवासी युवक की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा

होटल में काम करने वाले प्रतापनगर निवासी युवक की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा

जयप्रकाश बहुगुणा उत्तरकाशी,

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक ही मिठाई की दुकान में काम करने वाले साथी ने दुकान में काम करने वाले दूसरे साथी की हत्या करने की एक सनसनी खेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। दोनों ही युवक टिहरी जिले के तहसील प्रतापनगर के निवासी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई नि0 लदाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई। 

मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके बाद गुमशुदा की तलाश/छानबीन हेतु कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी मोहन कठैत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुये सन्देह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा शनिवार की रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया गया है।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब छह घण्टे के अन्दर शनिवार देर सायं को महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार उसे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और मेरे ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से मेरे मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे जान से मारने की ठान ली थी ।शनिवार को अभियुक्त ने होटल मालिक से पंद्रह सौ रुपये लेकर उसने पहले सोबन सिंह के साथ शराब पी और उसके बाद दोनों भागीरथी नदी के किनारे केदारघाट चले गए जहां अभियुक्त ने मौका पाकर सोबन सिंह को उफनती नदी में धक्का देकर मौत की नींद सुला दिया।उसके बाद अभियुक्त वहां से अपने घर चला गया था। दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये अभियुक्त थाने आया ताकि उस पर कोई शक न करे।

मामले में प्राप्त साक्ष्यों व अभियुक्त के बयानों के आधार पर गुमशुदगी को धारा 302 भादवि के अभियोग में तरमीम किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या करने वाला गिरफ्तार अभियुक्त महादेव नौटियाल पुत्र गोविन्द राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष, मूल निवासी -देवल तह0 प्रतापनगर थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल है।मृतक सोबन सिंह पंवार पुत्र जब्बर सिंह पंवार निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढवाल उम्र-42 वर्ष है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने व मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन कठैत-कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी,उपनिरीक्षक प्रकाश राणा,कांस्टेबल दीपक सिंह, गोविन्द सिंह,सरदार सिंह,प्रमोद सिंह,मनीष मंमगाई,कपिल , नीरज रावत शामिल थे।पुलिस टीम को कप्तान द्वारा पांच हजार रुपये की नकद धनराशि से पुरुस्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button