बड़ी खबर : टिहरी जिले में यहां भारी बारिश से तीन भवन क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं

टिहरी जिले में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से जहां जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कुछ इलाकों मे लोगों के आवासीय भवन भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए आज जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश से तीन भवन क्षतिग्रस्त हुए आज जिला आपातकालीन परिचालन केन्द आपदा प्रबन्धन, टिहरी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जौनपुर ब्लॉक में बिनीता देवी पत्नी प्यारु, ग्राम सेन्दूल, तहसील नैनबाग का आवासीय मकान प्रातः 6 बजे वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ब्लॉक जौनपुर के ग्राम पंचायत अगिण्डा का पंचायत भवन भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ वहीं तहसील टिहरी के चम्बा ब्लॉक के ग्राम बागी में भी कल सांय को मोहन लाल बिजल्वाण के आवासीय भवन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से भवन को क्षति पहुंची है। भवन में 2 लोग (पति-पत्नी) रहते थे, जो वर्तमान में पड़ोस में रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं। तीनों जगह पर कोई जनहानि नहीं। हुई है।