टिहरी : यहां हुई स्कूल बस सेवा बंद, छात्र-छात्राएं परेशान, देखे खबर क्या है कारण

नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित थौलधार ब्लॉक के छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए लगाई गई स्कूल बस को बंद होने पर उन्होंने आक्रोश जताया है। पुनर्वास निदेशालय वर्ष 2007 से कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ तक स्कूल आवागमन के लिए निशुल्क बस संचालित करता है। लेकिन अब निदेशालय ने बस सेवा बंद कर दी है। जिस कारण इन क्षेत्र के छात्रों को समस्याओं से जूझना पड़ेगा।
मामले में प्रभावित ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक को दिए ज्ञापन अवगत कराया कि टिहरी बांध की झील बनने के कारण क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों के आवागमन के रास्ते बंद हो गए थे। जिस कारण पुनर्वास निदेशालय ने बांध प्रभावित गांव सरोट, डोभन, भंगर, रमोलगांव, खांड, बिडकोट आदि के छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कंडीसौड़ और चिन्यालीसौड़ तक आवागमन को निशुल्क बस सेवा लगाई थी। बताया कि बीते 6 जुलाई को इस शिक्षा सत्र के स्कूल खुल गए थे। लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशन लाल ने बताया कि बस सेवा बंद होने से छात्रों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। बताया कि 2007 से छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा संचालित हो रही थी। बावजूद अब बस सेवा बंद हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से छात्र-छात्राओं के लिए फिर से निशुल्क बस सेवा शुरू करने की मांग की। इस बाबत ईई अवस्थापना खंड पुनर्वास धीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि बांध प्रभावित क्षेत्रों में बस सेवाएं पुन: संचालन के लिए टीएचडीसी को बजट प्रस्ताव भेजा है। धनराशि मिलते ही बस सेवा शुरू की जाएगी।