टिहरी : व्यासी के समीप खाई में गिरा वाहन, 1 की मौक़े पर मौत, 3 घायल
पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।खासकर चारधाम यात्रा मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे कुल चार पर्यटक सवार थे। जिसमें एक कि मौत बताई जा रही है,जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं, जो कि aiims ऋषिकेश में उपचाराधीन हैं। SDRF ढालवाला इंचार्ज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि व्यासी के पास बद्रीनाथ दर्शन कर वापस अपने गंतव्य कलकत्ता जा रहे चार पर्यटकों की एक कार कारणवश अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में 50 मीटर गहरी में उतरकर 03 लोगो का रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम निशांत उम्र 23 वर्ष निवासी गाजियाबाद दिल्ली के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में रात को वाहन संचालन पर रोक है फिर भी बाहर से आने वाले तीर्थ यात्री बेखौफ वाहन संचालन कर रहे हैं जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
बताया कि मृतक की पहचान निशांत निवासी-गजियाबाद उम्र-22 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान वर्षा पुत्री शेर सिंह उम्र-25 वर्ष, निवासी-दिल्ली,संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेन्द्र नाथ अधिकारी, निवासी- चाई फाईन ग्रेटर नोएडा एवम अकिंत निवासी गजियाबाद(चालक) के रूप में हुई हैं।