मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए अलर्ट किया जारी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए अलर्ट किया जारी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के कुछ इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। एक दिन का यलो अलर्ट है जबकि तीन दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग की माने तो सोमवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं कही भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे नदियों में पानी का तेज प्रवाह आ सकता है। निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। लिहाजा विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है वहीं पांच, छह और सात जुलाई को देहरादून, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी के साथ ही चंपावत में भी कहीं कहीं भारी से भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने सात जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़कों पर मलबा आने, चट्टानों के गिरने, नदियों में अति प्रवाह होने की आशंका है।