उत्तराखंडराजनीति

राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री सहित विधायकों ने दीप प्रज्वलित कर किया लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के 88 लाभार्थियों को दी चाबी, शुभकामना पत्र

राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री सहित विधायकों ने दीप प्रज्वलित कर किया लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के 88 लाभार्थियों को दी चाबी, शुभकामना पत्र

राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आज बहुउद्देशीय हॉल, विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य अतिथि मा. वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुर्नगठन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व पुलिस जवानों के द्वारा मा. मंत्री को सलामी दी गयी। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के 88 लाभार्थियों को चाबी, शुभकामना पत्र तथा मा. मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में बर्तन खरीदने हेतु चेक वितरित किये गये। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के राज्य योजना से लाभान्वित 19 लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामना दते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार भी उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने वृद्धा पेंशन के तहत दोनों पति-पत्नी की पेंशन लागू की है, घसियारी योजना के तहत 09 जनपदों को आच्छादित किया गया है। हमारा प्रदेश शांतिप्रिय प्रदेश है, इसको देवभूमि के नाम से जाना जाता है और इसका महत्व, इसकी संस्कृति बनी रहे, इसके लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबको संकल्पबद्ध होकर प्रयास करना पड़ेगा। इनकम के सोर्स तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक समान नागरिकता कानून लाने का संकल्प किया था और उसके तहत 05 सदस्यीय समिति गठित कर कार्यवाही की जा रही है। इस बार का बजट प्रदेश के सभी समूह के लोगों के साथ संवाद कर उनके सुझाव समाहित कर सभी के हितों को ध्यान मंे रखकर बनाया गया है। देश का पहला प्रदेश है, जहां के लोग सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्यकारी नहीं होंगे। कहा कि प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के अन्तिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके और उसका विकास हो सके।

इससे पूर्व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद प्रभारी मंत्री जी का स्वागत कर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक टिहरी, विधायक घनसाली, विधायक टिहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी, जिलाध्यक्ष भाजपा टिहरी गढ़वाल ने भी बधाई एवं शुभकामना देते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुशील कोटनाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत चाबी, शुभकामना पत्र तथा चेक प्राप्त करने वाले 88 लाभार्थियों मंे विकासखण्ड कीर्तिनगर के 05, देवप्रयाग 09, जौनपुर 25, थौलधार 06, नरेन्द्रनगर 13, प्रतापनगर 13, चम्बा 07 तथा जाखणीधार के 10 लाभार्थी शामिल है। वहीं विभिन्न विभागों के राज्य योजना से लाभान्वित 19 लाभार्थियों में उद्यान विभाग के 02, मत्स्य 02, पर्यटन 04, उद्योग 02, पशुपालन 03, कृषि 02, समाज कल्याण 02 तथा स्वास्थ्य विभाग के 02 लाभार्थी शामिल हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली, देवप्रयाग कृष्णकांत कोठियाल, चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, भिलंगना वासुमती घण्ड़ाता, चम्बा शिवानी बिष्ट, जिला महामंत्री भाजपा गोविंद रावत, मण्डल अध्यक्ष उदय रावत, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ संजय जैन, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस.चौहान, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, ईडीएम हरेंद्र शर्मा, समस्त स्वान टीम, समस्त एनआईसी टीम सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button