पंचकोटी-बौराड़ी रोपवे बनने से नई टिहरी शहर को मिलेगी नई पहचान बजट सत्र में प्रदेश सरकार ने 7 स्थानों पर रोपवे के लिए एनएचएलएमएल को सौंपी जिम्मेदारी
पंचकोटी-बौराड़ी रोपवे बनने से नई टिहरी शहर को मिलेगी नई पहचान बजट सत्र में प्रदेश सरकार ने 7 स्थानों पर रोपवे के लिए एनएचएलएमएल को सौंपी जिम्मेदारी

नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी,
अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में नई टिहरी शहर के पर्यटन को नई ऊंचाईयां मिलनी शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने टिहरी झील से लगे पंचकोट से बौराड़ी तक रोपवे बनाने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए हैं। राज्य गठन के बाद सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट के अस्तित्व में आने के बाद यह दूसरी बड़ी परियोजना होगी। टिहरी झील में आने वाले पर्यटक रोपवे से नई टिहरी पहुंचेंगे। जिससे टिहरी के होटल, टूरिज्म व्यवसाय को गति मिलेगी। हाल ही में संपन्न हुए बजट सत्र में सरकार ने रोपवे निर्माण को लिए घोषणा की है।
Advertisement...पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2015-16 में टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी से बौराड़ी तक रोपवे बनाने की घोषणा की थी। तत्कालीन पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने इस परियोजना को शुरू करने के लिए प्रयास किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से परियोजना सर्वे से आगे नहीं बढ़ पाई। नई टिहरी शहर चारधाम यात्रा और पर्यटन मार्ग से अलग-थलग है। मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से आने वाला पर्यटक सीधे चंबा होकर टिहरी झील पहुंचता है। जिसके बाद वह बोटिंग करके वापस चला जाता है। नई टिहरी शहर के व्यापारी वर्षों से मांग रही हैं, कि यात्रा को बाया नई टिहरी से चलाया जाए। लेकिन इस ओर कोई कार्य नहीं हुआ। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट का कहना है कि शानदार आबोहवा और प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद पर्यटक नई टिहरी सीमित मात्रा में पहुंचता है। ऐसे में टिहरी झील आने वाले पर्यटक को नई टिहरी लाने के लिए रोपवे बनाया जाना जरूरी है। वर्ष 2019 में भाजपा सरकार ने एनएचएलएमएल (नेशनल लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) को रोपवे निर्माण का जिम्मा सौंपा था।एनएचएलएमएल टिहरी झील किनारे पंचकोटी से बौराड़ी समेत राज्य के सात स्थानों पर रोपवे निर्माण को सर्वे से लेकर डीपीआर बना रहा है। सरकार ने बजट सत्र में इसी वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन स्थानों पर रोपवे निर्माण को शामिल कर दिया हैं जिससे उम्मीद है कि पंचकोटी से बौराड़ी तक करीब सवा 3 किमी लंबा रोपवे की कल्पना जरूर सकारा होगी। रोपवे बनने से पर्यटक महज 5 से 10 मिनट में कोटी से टिहरी पहुंच सकेगा। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी का कहना है कि एनएचएलएमएल जल्द ही यहां का दौरा कर रोपवे के संबंध में अग्रिम कार्रवाई करेगी।
इनका क्या है कहना-
पंचकोटी से बौराड़ी के लिए बनेन वाले रोपवे से नई टिहरी में पर्यटन गतिविधियों में जबर्दस्त इजाफा होगा। पर्यटक टिहरी झील से बोटिंग करने के बाद आसानी से नई टिहरी भी पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में रोपवे के लिए बजट निर्धारित कर टिहरी झील और नई टिहरी के विकास की परिकल्पना को साकार किया है।
-किशोर उपाध्याय, विधायक टिहरी।