जनता दरबार कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित 25 शिकायते दर्ज मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए दर्ज शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित 25 शिकायते दर्ज मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए दर्ज शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर 25 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो निराश्रित बालक बालिकाओं के पालन पोषण शिक्षा दीक्षा व्यवस्था, पुनर्वास आवंटित भूखंड परिवर्तन अथवा प्रतिकर, मोटर मार्ग निर्माण में अनियमितताएं, सड़क निर्माण कटान से क्षतिग्रस्त रास्ते को ठीक करने, पावर ग्रिड में तान्या बकायेदारों का भुगतान आदि से संबंधित थी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों एवं अनुरोध पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में दिनेश सिंह भंडारी पूर्व प्रधान ग्राम सभा छोटा स्यूटा विकासखंड चंबा ने सतलाना बैंक कि वन भूमि चंबा पर कूड़ा वशिष्ठ डालने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण आवश्यक कार्रवाई हेतु डीएफओ को प्रेषित किया गया। रितिका पंवार ग्राम नाग पोस्ट ऑफिस रौणदु लंबगांव टिहरी ने निराश्रित तीन बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा आदि की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण को बाल विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग, समाज कल्याण तथा शिक्षा विभाग को प्रेषित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उद्योग व्यापार मंडल इकाई चंबा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज तल्ला चंबा में एक माह के लिए लगाए जाने वाले बाजार मेले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया, प्रकरण एसडीएम टिहरी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चंबा को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। मोटर मार्ग किलोमीटर 10 चगोंरा, तुगांणा, अणुवा, मयकोट, राजगांव घाट तक दो सेतु सहित सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के प्रकरण को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही कर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। फूलदास ग्राम भवानी (बंडल) पट्टी धमानस्यू शिवपुरी नरेंद्रनगर द्वारा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के कारण भूमि व आवासीय मकान अधिकृत किए जाने पर अन्यत्र भूमि दिए जाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण एसएलएओ टिहरी को प्रेषित करते हुए प्रकरण पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तत्काल कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। संजीदा सेक्टर 5 ए कैमसारी टिन शेड द्वारा कमरा नंबर 74 दिलाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी को प्रेषित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएचओ प्रमोद कुमार त्यागी, सेवायोजन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।