जब मां की पेंटिंग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रुकवाई कार, सोशल मीडिया में ये विडियो हो रहा वायरल
शिमला में एक बेटी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता हीराबा की पेंटिंग बनाई हुई थी, जिसे देखने के लिए मोदी जी कार से उतरकर आये और बिटिया से पेंटिंग को स्वीकार कर आशीर्वाद दिया #ModiInShimla pic.twitter.com/uE3LElNpkT
— Anand Shanker (@AnandShankerBJP) May 31, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 31 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। शिमला में एक रोडशो के दौरान उनके स्वागत में खड़े लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब प्रधानमंत्री ने सड़क किनारे एक लड़की के हाथ में अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग देख कार रुकवा दी। प्रधानमंत्री कार से उतर उस लड़की के पास पहुंचे और पेंटिंग का गिफ्ट स्वीकार करते हुए उसके सिर पर आशीर्वाद का हाथ भी रखा। प्रधानमंत्री ने उस लड़की से नाम भी पूछा। प्रधानमंत्री के यह पूछने पर कि आप कहां रहती हो तो लड़की ने बताया कि शिमला में ही रहती हूं। यह पूछने पर कि क्या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। लड़की ने यह भी कहा कि उसने प्रधानमंत्री की भी पेटिंग बनाई है, लेकिन ला नहीं सकी। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं।