26 व 28 मई को टिहरी जिले के फकोट में होगी दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभिन्न विभागों की स्वरोजगारपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में दी जायेगी जानकारी
26 व 28 मई को टिहरी जिले के फकोट में होगी दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभिन्न विभागों की स्वरोजगारपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में दी जायेगी जानकारी
विकास खण्ड कार्यालय नरेन्द्रनगर स्थान फकोट के सभागार में दिनांक 26 मई एवं 28 मई, 2022 को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न विभागों की स्वरोजगारपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल ने कहा कि दिनांक 26 मई, 2022 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सांय 04ः30 बजे तक कार्यशाला आयोजित की जायेगी, जिसमें 11 बजे से 12ः30 बजे तक कृषि विभाग, 12ः30 से 02 बजे तक उद्यान विभाग, 02ः30 से 03 बजे तक पशु चिकित्सा विभाग, 03 बजे से 03ः30 बजे तक मत्स्य विभाग, 03ः30 से 04 बजे तक डेयरी विकास तथा 04 बजे से 04ः30 बजे तक सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी, प्रक्रिया एवं आवेदन पत्र के साथ वांछित आवश्यक दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। वहीं दिनांक 28 मई, 2022 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सांय 04ः30 बजे तक आयोजित कार्यशाला में 11 बजे से 12ः30 बजे तक जिला उद्योग केन्द्र, 12ः30 से 02 बजे तक उरेडा नरेन्द्रनगर, 02ः30 से 03ः30 बजे तक पर्यटन विकास विभाग, 03ः30 बजे से 04 बजे तक समाज कल्याण तथा 04 बजे से 04ः30 बजे तक पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला में समस्त जानकारी सहित स्वयं उपस्थित होकर कार्यशाला के सफल सम्पादन के निर्देश दिये।