उत्तराखंड

काम की खबर : UKSSSC में नई भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट

यूकेएसएसएससी यानी कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती का इंतजार करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए एक बुरी खबर है।

इस वित्तीय वर्ष में बेरोजगारों को समूह “ग” स्तर की नई सरकारी भर्तियां शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास पहले ही विभिन्न विभागों में 5300 पदों का बैकलॉग है और आयोग अगले साल मार्च तक पहले इनकी परीक्षाएं कराने को ही प्राथमिकता दे रहा है। ऐसे में नई भर्तियां शुरू होने में कुछ महीनों का विराम और लग सकता है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में सर्वाधिक सरकारी नौकरी देने वाली एजेंसी है। आयोग ने भले ही पिछले साल में प्रतिवर्ष औसत 2000 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की हो मगर अब आयोग को बैकलॉग का सामना करना पड़ रहा है। आयोग के पास विभिन्न विभागों के अंतर्गत 5300 पदों का बैकलॉग है और पहले विभाग इस साल अपना पूरा फोकस बैकलॉग की भर्तियां पूरी करने के लिए परीक्षाओं पर लगाएगा और उसके बाद ही नई भर्तियां जारी करेगा।

बैकलॉग की कुल 20 परीक्षाएं कराने में आगामी मार्च तक का समय लग सकता है। इसके साथ ही आयोग ने बताया कि अब नई भर्तियों में भी और समय लग सकता है क्योंकि शेष बचे रिक्त पदों के लिए भी विभागों से नए सिरे से अधियाचन मांगा जा रहा है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया है कि बैकलॉग समय से निपटाने के लिए आयोग परीक्षाएं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन मोड में भी आयोजित कराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दबाव में सरकार ने गत वर्ष विभागों के खाली पद भरने के निर्देश दे दिए थे। ऐसे में 2021 में आयोग के पास बड़ी संख्या में प्रस्ताव पहुंचे थे। 2021 के पहले करीबन 4 माह में कोरोना की वजह से भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। ऐसे में आयोग के पास इस वक्त कई विभागों में 5300 पदों का बैकलॉग हो गया है जिसको जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया चल रही है। बैकलॉग के पद भरते ही UKSSSC की new recruitment होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button