कांग्रेस ने अपना पूरा नेतृत्व कुमाऊं मंडल को समर्पित करने का फैसला लें लिया लगता हैं उसके चलते प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी आलाकमान ने करन माहरा का चयन किया हैं रानीखेत से चुनाव हार चुके करन अब प्रदेश भर में कांग्रेस को मजबूत करेंगे
वही यशपाल आर्य के राजयोग हैं बीजेपी में मंत्री थे वही कांग्रेस उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने जा रही हैं वही भुवन कापड़ी को उप नेता विधानसभा बनाया जा रहा हैं यह घोषणा औपचारिक रूप से हो चुकी है वही लगता है गढ़वाल के नेतृत्व से कांग्रेस का मोहभंग हो चुका है गढ़वाल मंडल से कांग्रेस को केवल तीन विधायक सभा सीटें जीतने को मिली है उसी तरीके से कांग्रेस ने गढ़वाल से प्रतिनिधित्वना देने का फैसला लिया हैं