उत्तराखंड में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण, यूपी की तरह यहां चलेगा बुलडोजर अब इन पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी
उत्तराखंड में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण, यूपी की तरह यहां चलेगा बुलडोजर अब इन पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी
यूपी में अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार लगातार बुलडोजर चला रही है। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण है। बड़ी-बड़ी कॉलोनियां बसा दी गई हैं। लेकिन, अब इन पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी शहर में रेलवे की भूमि पर बनने 4500 भवनों को ध्वस्त किया जाएगा
उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से एक्शन प्लान मांगा गया है। रेलवे से मिलने वाले एक्शन प्लान के बाद प्रशासन उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल मुहैया कराएगा। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ विगत 4 अप्रैल को प्रशासन की बैठक हो चुकी है। जिसमें रेलवे से अतिक्रमण हटाने के लिए 11 अप्रैल तक एक्शन प्लान मांगा गया है