नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, टिहरी विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने अपनी जीत पर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन उपयोगी नीति से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। पार्टी में नया-नया होने के बावजूद भाजपा संगठन की बदौलत उन्होंने जीत हासिल की है। कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज, भागीरथीपुरम के हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी बनाना और वनाधिकार आंदोलन के मुद्दों से जनता को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। टिहरी सीट से उपाध्याय 2002, 2007 में विधायक रहे चुके हैं।
टिहरी से दो बार विधायक रहे किशोर उपाध्याय ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली। 27 फरवरी को वह पार्टी में शामिल हुए और 28 को उन्होंने नामांकन किया। कहा कि महज 14 दिन में ही भाजपा संगठन की बदौलत उन्होंने टिहरी सीट फतह की है। कहा कि उन्होंने गांव-गांव चुनाव प्रचार के दौरान देखा कि महिलाएं, बुजुर्ग, नए मतदाता पीएम मोदी की नीतियों से जबरदस्त प्रभावित हैं। कहा कि महिला मतदाताओं ने जमकर वोट किया। उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत ने साबित कर दिया है कि नकारात्मक और धोखे की राजनीति करने वालों का समय अब खत्म हो गया है। किशोर ने कहा कि सरकार बनने के बाद टिहरी की मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करना, टिहरी में पार्किंग, पेयजल समस्या को हल किया जाएगा। टिहरी को शिक्षा का हब बनाएंगे। केंद्र सरकार से देहरादून-टिहरी झील के लिए बनने वाले टनल को जल्द बनाने का प्रयास करेंगे। इससे टिहरी का पलायन रुकेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी। कहा कि 2002 से 2012 तक उन्होंने टिहरी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्थापना, रानीचौरी में वानिकी महाविद्यालय, नई टिहरी में पीजी कॉलेज, बीपुरम में हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, नई टिहरी और जाखणीधार की पंपिंग योजनाएं सहित कई अहम कार्य किया। उन्होंने कहा कि टिहरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे
बढ़िया राणा जी