पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर भाजपा लगातार उन को घेरने का काम कर रही है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है,जिसमें हरीश रावत ने या तो मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी या फिर घर बैठने की बात कही थी। सुबोध उनियाल का कहना है कि वह दो-तीन साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे चुके हैं,लेकिन अब लगता है कि हरीश रावत को उनकी सलाह सही लग रही है, इसीलिए वह इस तरह की का बयान दे रहे हैं,कि वह घर बैठने वाले हैं।
जहां तक मुख्यमंत्री बनने की बात है तो हरीश रावत पहले लाल कुआं से विधानसभा चुनाव तो जीते। सुबोध उनियाल का कहना है कि उन्होंने 3 साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे दी थी।