अपराधउत्तराखंड

चोरी कर फरार होने वाले 02 अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, किया विभिन्न चोरियों का खुलासा

चोरी कर फरार होने वाले 02 अभियुक्तों को कोतवाली टिहरी पुलिस ने 3 घंटे में गिरफ्तार कर दिया है पुलिस ने पूछताछ में विभिन्न चोरियों का खुलासा भी किया

दिनांक 15.02.2022 को श्रीमती भावना क्षेत्री पत्नी श्री अमरीश निवासी कालिदास रोड हाथीबड़कला, देहरादून द्वारा कोतवाली नई टिहरी में तहरीर देते हुए बताया कि वह तथा उनकी मित्र डॉक्टर कृति जैन कोटी कॉलोनी स्थित नई टिहरी झील के किनारे अपना सामान रखकर फोटोग्राफी कर रहे थे कि तभी 02 अज्ञात लड़के झपट्टा मारकर उनका व उनकी मित्र का पर्स चोरी करते हुए अपनी स्कूटी से फरार हो गए। उनके पर्स में क्रमशः ₹ 12,500/- व ₹ 3,020/- कुल 15,520/- रुपए और उनके पैन कार्ड आदि थे। वादिनी श्रीमती भावना क्षेत्री उपरोक्त की तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली नई टिहरी में 02 अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 356/379 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया

 

 पुलिस अधीक्षक टिहरी ने मामले के त्वरित खुलाशे हेतु SHO, नई टिहरी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के मात्र 03 घंटे के भीतर घटना में शामिल अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान (02 पर्स, पैन कार्ड व नगद ₹ 15,520/-) बरामद कर घटना का त्वरित खुलासा किया गया है। पूछताछ मेंअभियुक्तगणों द्वारा नशे का आदी होने तथा नशे की पूर्ति हेतु घटना करने सहित दिनांक 14/15.02.2022 की रात्रि में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी में चोरी करने के उद्देश्य से स्कूल के कमरे का ताला तोड़ने तथा कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास करने परंतु किसी की आवाज सुनकर भाग जाने की बात बताते हुए दिनांक 15.02.2022 की सुबह j-block नई टिहरी में एक दुकान में सामान लेने के बहाने जाने तथा दुकानदार की नजर बचाकर उसके गल्ले से ₹ 500/-चुराने की बात भी स्वीकार की गई है। श्री देवी प्रसाद नौटियाल (प्रधानाचार्य स0वि0मं0इं0 कॉलेज) द्वारा भी अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा कॉलेज में ताला तोड़कर चोरी किए जाने का प्रयास का अभियोग कोतवाली टिहरी में पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगणों की पहचान वादिनी श्रीमती भावना क्षेत्री तथा कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

अभियुक्तगणों का विवरण

1:-अंशुमान रमोला पुत्र सुभाष चंद्र रमोला निवासी ग्राम बुड़ोगी पोस्ट पांगरखाल, टिहरी गढ़वाल (उम्र 19 वर्ष)

2:-जसवंत सिंह पंवार पुत्र बिशन सिंह पंवार निवासी ग्राम व पोस्ट लामकोट पट्टी मखलोगी, टिहरी गढ़वाल (उम्र 25 वर्ष)

बरामदगी

1:-ब्राउन रंग का लेडीज पर्स। पर्स के अंदर ₹12,500/- व वादिनी का पैन कार्ड

2:-पीले रंग का लेडीज पर्स, जिसके भीतर ₹ 3,020/- और एक id कार्ड (डॉ कृति जैन)

3:-घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा नंबर UK14B-7579

पुलिस टीम

1:-Si जितेंद्र कुमार

2:-Si कविता बड़थ्वाल

3:-कां0 महेश पुरी

4:-कां0 सुनील कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button