उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी सहित कई अन्य दिगज्ज भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। इसकी शुरुआत 6 फरबरी रविवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हो रही है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह उत्तरकाशी रवाना होंगे। जहां पर बीजेपी के गंगोत्री से प्रत्याशी सुरेश चौहान के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा सहसपुर विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 बजे के लगभग डोईवाला पहुंचेंगे। जहाँ डोईवाला प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के पक्ष में जनसभा करेंगे। जिसके बाद संगठनात्मक कार्यक्रम शामिल होंगे। वहीं 7 फरवरी को बागेश्वर के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा जहां पर चंदन रामदास के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। इसके बाद ढाई बजे पिथौरागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत के पक्ष में जनसभा करेंगे। पिथौरागढ़ के बाद देहरादून कैंट विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे