उत्तराखंड

उत्तराखंड पीसीएस के 318  पदों पर आवेदन का आज आखिरी दिन , जल्दी करें आवेदन

अफसर    बनने    का     सपना    देख    रहे  युवाओं के  लिए  उत्तराखंड पीसीएस के 318  पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। बता दें कि जो भी युवा इस भर्ती  की कई  सालों से तैयारी  कर रहे  हैं    वो आज ही अपना  फॉर्म भर ले क्योंकि आज आखिरी दिन है।

जीहां आपको बता दें कि आज 2 फरवरी 2022 है और आवेदन करने का अंतिम  दिन है। इसके बाद  मौका  आपके  हाथ  से निकल जाएगा।   बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 10  अगस्त  को शुरु हुई थी   लेकिन  फिर   से   युवाओं   को  मौका  दिया  गया और फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई। इसलिए अभी आवेदन करें और अधिकारी बनने के अवसर को ना गंवाए। आपको

बता     दें     कि     लोक    सेवा    आयोग     ने     उत्तराखंड सम्मिलित    राज्य    सिविल/प्रवर      अधीनस्थ     सेवा  परीक्षा-2021   यानि   उत्तराखंड   पीसीएस   परीक्षा  2021 के लिए अधिसूचना पिछले   साल  जारी की गई    थी,   जिसके   लिए   कुल    224   पदों   के    लिए उम्मीदवारों  का चयन किया जाना   था।  उत्तराखंड   पीसीएस  परीक्षा  के  लिए  10  अगस्त  से  आवेदन  की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि, फिर उम्मीदवारों को मौका देते हुए 13 जनवरी  2022  को आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया था आयोग ने  पिछले साल 8 दिसंबर    2021 को  रिक्तियों की  संख्या में  94 अतिरिक्त  पदों को  जोड़ने  को  लेकर जारी  शासनादेश  को  देखते   हुए   आवेदन  प्रक्रिया  को  फिर से शुरू  कर दिया  गया था,     जिसके  बाद पदों की संख्या बढ़कर 318 हो गई।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या  किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी  विषय में स्नातक डिग्री   उत्तीर्ण   ।   आयु  एक  जुलाई  2021  को  21 साल   से  कम  और  42  वर्ष  से  अधिक   नहीं   होनी चाहिए। इसका  मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1979 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद   नहीं   हुआ   होना   चाहिए।   राज्य   के   निवासी  आरक्षित  वर्गों के  उम्मीदवारों  को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रविधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button