प्रेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन
टिहरी 01 फरवरी
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संपादनार्थ आज एनआईसी कक्ष टिहरी गढ़वाल में निर्वाचन आयोग से नामित मा. प्रेक्षक सामान्य श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री(आईएएस) एवं श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) तथा जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन किया गया।
जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन करने के बाद प्रिट आउट निकालकर सूची पर मा. प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित आरओ एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा हस्ताक्षर किये गये। सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 951 मतदेय स्थलों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का रेण्डामाइजेशन किया गया, जिसमें विधान सभा क्षेत्र घनसाली के 157 मतदेय स्थल, देवप्रयाग के 145, नरेन्द्रनगर के 170, प्रतापनगर के 146, टिहरी के 153 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी के 180 मतदेय स्थल शामिल है। इस दौरान मा. प्रेक्षकों द्वारा जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन को लेकर माइक्रो आब्जर्बर, वेब कास्टिंग, पोलिंग पार्टियों की वापसी, मतदेय स्थलों में सीसीटीवी आदि पर चर्चा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आरओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों की वापसी पर स्ट्रांग रूम की सील को खोलते एवं बन्द करते समय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आमंत्रण हेतु तामिल कराते हुए प्राप्ति रसीद ले ली
इस दौरान जनपद के प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने हेतु जाने वाली पोलिंग पार्टियों का भी मैनुअल रेण्डामाईजेशन किया गया। जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने हेतु कुल 215 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें घनसाली में 27, देवप्रयाग में 47, प्रतापनगर में 34, नरेन्द्रनगर में 47, टिहरी में 34 तथा धनोल्टी में 26 पोलिंग पार्टिया शामिल है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, आरओ घनसाली के.एन.गोस्वामी, देवप्रयाग सोनिया पन्त, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रतापनगर प्रेम लाल, टिहरी अपूर्वा सिंह, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी, नोडल ऑफिसर ईवीएम एवं राजनीतिक दल, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी/पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तत्पश्चात् मा. प्रेक्षक सामान्य श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री(आईएएस) एवं श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस), जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 03 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मतदान जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 01 फरवरी से 05 फरवरी, 2022 तक एक वाहन ने विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर एवं घनसाली हेतु, एक वाहन ने विधान सभा क्षेत्र टिहरी एवं धनोल्टी हेतु तथा एक वाहन ने विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर एवं देवप्रयाग के लिए प्रस्थान किया, जो विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगें