उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही हैं कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद शुरू हुई कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार विरोध के कारण कांग्रेस को मुश्किल में ला दिया है। स्थिति यह है कि कांग्रेसी की दूसरी सूची में जारी 11 नामों पर अब फिर से मंथन किया जा रहा है। दूसरी सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी शामिल था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस का 11 सीटों पर मंथन दौबारा शुरू हो गया है। रामनगर में हरीश रावत को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत खासे नाराज बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रणजीत रावत निर्दलीय ही मैदान में ताल ठोक सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
इस संकट से बाहर निकलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदिया, प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत की बैठक शुरू हो गई है। बाकी 6 सीटों पर भी मंथन जारी है। माना जा रहा है कि कुछ टिकट भी बदले जा सकते हैं। सभी की नजरें कांग्रेस की इस बैठक पर है।